ऋषि कपूर से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा है. कम लोगों को पता होगा कि ऋषि कपूर सांपों से काफी बचते थे. ऐसे में फिल्म निर्देशक हरमेश मल्होत्रा उन्हें नगीना फिल्म में हीरो के रुप में साइन करने पहुंचे. फिल्म नायिका प्रधान थी और ज्यादातर बड़े नाम फिल्म करने से कतरा रहे थे. 1986 में रिलीज़ हुई फिल्म नगीना अपने समय की सुपरहिट फिल्म रही है. फिल्म इच्छाधारी नागिन की कहानी पर आधारित थी. इस फिल्म की कामयाबी के बाद फिल्म की नायिका श्रीदेवी स्टारडम की दौड़ में अपनी समकालीन अभिनेत्रियों से काफी आगे निकल गयी थी. यूं तो श्रीदेवी फिल्म के लिए हरमेश मल्होत्रा की पहली पसंद नहीं थी. हरमेश पहले जयाप्रदा को अपनी फिल्म की नायिका लेना चाहते थे. लेकिन फिल्म में सांपों के साथ काफी शूटिंग करनी थी और जयाप्रदा सांपों से घबराती थी. इसलिए उन्होंने फिल्म करने से इंकार कर दिया था. इसके बाद ही श्रीदेवी को ये फिल्म मिली थी. सांपों से डर तो श्रीदेवी को भी लगता था लेकिन फिल्म की कहानी सुनने बाद वो इंकार नहीं कर पायी.
ऋषि कपूर के साथ भी यहीं समस्या थी. वो फिल्म तो करने को तैयार थे लेकिन सांपों के साथ शूटिंग नहीं करना चाहते थे. लिहाजा उन्होंने शर्त रख दी, शर्त ये थी कि जब वो सेट पर होंगे तब सेट पर सांप नहीं होंगे. अब सांपों की कहानी पर बनने वाली फिल्म में भला सांपों से कैसे बचा जाए. ऋषि कपूर फिल्म के हीरो थे और उनके कई दृश्य सांपों के साथ थे. लेकिन फिर भी हरमेश मल्होत्रा ने ऋषि कपूर की शर्त मान ली. फिल्म में तो ऐसा लगता है कि ऋषि कपूर सांपों के साथ दिख रहे हैं. लेकिन वो सभी दृश्य अलग अलग फिल्माए गए. यानी जब ऋषि कपूर सेट पर रहे सांपों को उनसे दूर रखा गया.
लेकिन फिल्म के एक दृश्य में ऐसी जरुरत थी जहां हीरो सांप के साथ एक फ्रेम में दिखे. दरअसल फिल्म की कहानी की अनुसार हीरो ऋषि कपूर अपनी एक बहुत जरुरी फाइल ढ़ूढ रहे हैं. श्रीदेवी उन्हें कहती हैं उन्हें अपनी फाइल दफ्तर में ही ढूढनी चाहिए. वो वापस ऋषि कपूर को दफ्तर भेज देती है. फाइल एक अलमारी के ऊपर पड़ी है और ऋषि कपूर की नजर उसपर नहीं जा रही है. ऐसे में सांप उनकी मदद करता है और वो फाइल ऊपर से गिरा देता है. इस दृश्य को विश्वसनीय बनाने के लिए जरुरी था कि ऋषि कपूर और सांप को एक ही फ्रेम में फिल्माया जाए. ऐसे में निर्देशक हरमेश मल्होत्रा ने ऋषि कपूर को बिना बताए सांप को अलमारी के ऊपर बैठा दिया और ये दृश्य फिल्मा लिया. तो पूरी फिल्म में ये एकमात्र सीन है जिसमें हीरो और सांप एक फ्रेम में साथ दिख रहे हैं.
ऋषि कपूर को बाद में इस सीन के बारे में बताया गया. उन्होंने इसपर हल्ला भी मचाया लेकिन बात मजाक में आयी गयी हो गयी. खैर फिल्म सुपरहिट रही और ऋषि कपूर के कैरियर की यादगार फिल्मों में नगीना का भी नाम लिया जाता है.