फिल्म समीक्षा – सरदार उधम
अमेजन प्राइम पर वर्ल्डवाइड रिलीज हुई फिल्म ‘सरदार उधम’ देशभक्ति की आम बॉलीवुड फिल्मों की श्रेणी से अलग नजर आती है। फिल्म में देशभक्ति को बॉलीवुड फिल्मों के एक मसाले के तौर पर इस्तेमाल करने से परहेज किया गया है। फिल्म देखते वक्त न तो आपकी रगों का खून उबलेगा और न ही जबरदस्ती का जोश दिमाग पर चढ़ कर बोलेगा। फिर भी फिल्म धीरे से आपके दिल और दिमाग के भीतर उतर जाएगी। लेकिन वैसे दर्शक जिनको बॉलीवुड स्टाइल की देशभक्ति देखने की आदत है, फिल्म से जरुर निराश होंगे। फिल्म एक बायोपिक है और निर्देशक सुजीत सरकार अपने उद्देश्य के प्रति पूरी तरह सजग और समर्पित नजर आते हैं। फिल्म सरदार