Amit Sharma

Articles, Cinema

फ़िल्म अभिनेता इरफ़ान का जाना खल गया। वो सिनेमा के पर्दे पर दिखाई पड़ने वाले सबसे संजीदा अभिनेताओं में एक थे।

ये संयोग की ही बात है कि लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन पर दिखाए जाने दो पुराने धारावाहिकों में इस वक़्त वो भी दिखाई पड़ रहे हैं। चाणक्य और श्रीकांत इन दोनों ही धारावाहिकों में आप इरफ़ान को उनके कॅरियर के शुरूआती दिनों में देख सकते हैं। दरअसल इरफ़ान ने सिनेमा के परदे पर दिखने से बहुत पहले टीवी के छोटे परदे पर अपनी पहचान बनायीं थी। 1985-86 में आए धारावाहिक श्रीकांत में इरफ़ान एक अच्छी भूमिका में नज़र आए। मगर उनमे अभिनय की कैसी जबरदस्त क्षमता है इसका नज़ारा उन्होंने पेश किया एक टेलीप्ले में। दरअसल 1988 में दूरदर्शन ने टेलीप्ले की एक सिरीज़ दिखाई थी। इन्ही में से एक प्ले था – लाल घास पर