Amit Sharma

Articles, Sports

फीफा में दस नंबरी का दम

Published on : Khabar India आखिर क्या खास है इस दस नंबर की जर्सी में? दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी दस नंबर की जर्सी पहन कर खेलना पसंद करते हैं। वर्तमान समय में दुनिया के सबसे दिग्गज खिलाड़ी माने जाने वाले लियोनेल मेसी दस नंबर की जर्सी पहनते हैं। गुरुवार की देर रात खत्म हुए अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच हुए मैच के नतीजे ने सबको चौंका दिया। अर्जेंटीना जैसी मजबूत टीम को क्रोएशिया ने 3-0 से शिकस्त दे दी. इस मैच में सबकी नजरें दस नंबर की जर्सी पहनने वाले अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी पर टिकी थी। लेकिन लोगों का दिल जीता क्रोएशिया के कप्तान ल्यूका मॉड्रिक ने. मॉड्रिक