फीफा फीवर – दस नंबरी का दम
गुरुवार की देर रात खत्म हुए अर्जेंटीना और क्रोएशिया के मैच के नतीजे ने सबको चौंका दिया. अर्जेंटीना जैसी मजबूत टीम को क्रोएशिया ने 3-0 से शिकस्त दे दी. इस मैच में सबकी नजरें दस नंबर की जर्सी पहनने वाले अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी पर टिकी थी. लेकिन लोगों का दिल जीता क्रोएशिया के कप्तान ल्यूका मॉड्रिक ने. मॉड्रिक ने अपनी टीम के लिए शानदार गोल किया. मॉड्रिक भी दस नंबर की जर्सी ही पहन कर खेलते हैं. आखिर क्या खास है इस दस नंबर की जर्सी में? दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी दस नंबर की जर्सी पहन कर खेलना पसंद करते हैं. वर्तमान में दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी माने जाने वाल