Amit Sharma

फीफा वर्ल्ड कप का आगाज़ होते ही फुटबॉल का जादू इसके दीवानों के सर चढ़कर बोल रहा है। फुटबॉल का जोश और जुनून उन देशों में भी दिख रहा है जो विश्व कप में हिस्सा नहीं ले रहे। फुटबॉल की यही दीवानगी इसके अर्थशास्त्र को नया आयाम देती है।
फुटबॉल के खेल में जमकर पैसा बरसता है। फ़ोर्ब्स ने हाल ही में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले दुनिया भर के खिलाडियों की सालाना सूची जारी की है।इस सूची में टॉप 5 में 3 खिलाड़ी फुटबॉल से हैं। मेसी 111 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ टॉप 100 की सूची में दूसरे नंबर पर हैं। रोनाल्डो तीसरे नंबर पर हैं। उनकी कमाई 108 मिलियन डॉलर है। नेमार की कमाई 90 मिलियन डॉलर है। वो सूची में पांचवे नंबर पर हैं।
इनकी हैसियत का अंदाज़ा आपको तब लगेगा जब भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों से आप इनकी तुलना करेंगे। टॉप 100 की सूची में जगह पाने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी है – टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली। कोहली इनसे बहुत पीछे 83वें पायदान पर हैं। कोहली की कमाई है 24 मिलियन डॉलर। यानि मेसी की कमाई कोहली से करीब पांच गुना ज्यादा है। रूपयों में देखे तो कोहली ने साल भर में करीब डेढ़ अरब कमाए जबकि इसी दौरान मेसी ने साढ़े सात अरब की कमाई की। सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाडियों की टॉप 100 की इस सूची में अब तक सबसे ज्यादा ऊँची जगह पायी है टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने। धोनी साल 2014 की सूची में 22वें स्थान पर थे। उस साल उनकी कमाई थी 30 मिलियन डॉलर। ये बताने की जरूरत नहीं कि हमारे देश में खिलाडियों में सबसे ज्यादा कमाई क्रिकेटर ही करते हैं।
लॉन टेनिस के दिग्गज रोज़र फेडरर एवं राफेल नाडाल और गोल्फर टाइगर वुड्स जैसे नामचीन खिलाड़ी भी कमाई के मामले में फुटबॉल के दिग्गजों से काफी पीछे हैं। फीफा वर्ल्ड कप दुनिया के सबसे अमीर टूर्नामेंट में से है। इनामी रकम के मामले में ये क्रिकेट वर्ल्ड कप, आईपीएल और टेनिस के ग्रैंड स्लैम से कोसों आगे है।
फीफा वर्ल्ड कप की कुल राशि है 791 मिलियन डॉलर। रूपयों में देखे तो ये रकम होगी करीब साढ़े 52 अरब रुपये। इसमें से 400 मिलियन डॉलर खिलाड़ियों को इनाम में मिलेंगे। फीफा विश्व कप के विजेता को मिलेंगे 38 मिलियन डॉलर। यानि ढाई अरब से भी ज्यादा। उपविजेता के हिस्से 28 मिलियन डॉलर आएंगे।यानि करीब 2 अरब रुपये। तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम भी 24 मिलियन डॉलर और चौथे नंबर की टीम 22 मिलियन डॉलर की बड़ी रकम लेकर घर जायेंगे।
अब जरा इसकी तुलना आईसीसी के क्रिकेट वर्ल्ड कप से कीजिये। 2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप के विजेता को मिले थे 3.97 मिलियन डॉलर। रूपयों में देखे तो करीब 25 करोड़ रूपये। यानि फुटबॉल कीे विश्व कप विजेता टीम को क्रिकेट के मुकाबले 10 गुना ज्यादा रकम मिलेगी। दुनिया भर के क्रिकेट खिलाडियों को पैसे की चकाचौंध से अपनी ओर खींचने वाले आईपीएल के विजेता को इस साल 25.8 करोड़ रुपये मिले। ये रकम भी फीफा वर्ल्ड कप के विजेता को मिलने वाली रकम से दस गुना कम है। भारत में भले ही क्रिकेट के लिए दीवानगी और जूनून हो और फुटबॉल कम लोकप्रिय हो। लेकिन असलियत में वो फुटबॉल ही है जिसमें पैसों की बारिश होती है।

Published on 15 june 2018